श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गोष्ठी : "घरेलू पौधों द्वारा आंतरिक प्रदूषण का शमन
HTN Live
विश्व पर्यावरण दिवस, 05/6/2021 के अवसर पर, श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज एनएसएस ने युवाओं को संवेदनशील बनाने के लिए हरित भारत मे संरक्षण और संवर्धन विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी का विषय: "घरेलू पौधों द्वारा आंतरिक प्रदूषण का शमन"
सीएसआईआर-एनबीआरआई, एलकेओ के पूर्व निदेशक ग्रेड वैज्ञानिक , उपाध्यक्ष, स्वच्छ और हरित पर्यावरण सोसायटी।
मुख्य वक्ता डॉ. शर्मा ने इनडोर प्लांट जैसे अरेका पाम, मनी प्लांट, एलोवेरा प्लांट, स्पाइडर प्लांट, मदर इन लॉ प्लांट आदि लगाकर विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को कम करने के बारे में बताया।
प्रो योगेश कुमार शर्मा निदेशक चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब लखनऊ और डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने घर में किचन गार्डन, नए पौधों के लिए प्रचार रणनीति, वर्टिकल गार्डन आदि के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता डॉ एस सी शर्मा और डॉ एस.के सिंह ने महाविधालयओं, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्राओं एवं छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर दिये जैसे - 1.A C. का पानी पौधे के लिए बहुत उपयोगी है?
2. कौन से पौधे शिशु पौधों आदि का प्रसार करते हैंहैं आदि . यह गोष्ठी आनलाइन ज़ूम एवं यू ट्यूब मंच पर आयोजित की गई. इस गोष्ठी मे महाविधालय की विभिन्न संकायों की शिक्षिकाएं, छात्राएं अन्य कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सम्पूर्ण गोष्ठी महाविधालय की प्राचार्य डॉ. सुरभि जी. गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत कौर, डॉ दिव्या प्रजापति, डॉ पूजा सिंह एवं डॉ शिवानी शुक्ला के सौजन्य से संपन्न हुआ.
No comments