ब्राह्मण सिरमौर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के नैमिषारण्य प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
आज दिनांक 23 /6/2021 को काग्रेंस को छोडकर भाजपा शामिल ब्राह्मण समाज के सिरमौर भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के नैमिषारण्य प्रथम आगमन पर सर्व समाज ने दिल खोलकर स्वागत किया और जिला पंचायत सदस्य रामसेवक पाल जी के तत्वधान में भाजपा कार्यालय संजना में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमे रामकृष्ण भार्गव मिश्रिख विधायक, युवा नेता आरूष भार्गव , सुरेश राही हरगाव विधायक,अजय भार्गव पूर्व अध्यक्ष जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ सीतापुर, बीरेंद्र मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख ,पुर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह ,योगेंद्र सिह ,बबलू अवस्थी पूर्व अध्यक्षगन्ना समिति रामगढ़ , अनुपम पाल, रमाकांत मौर्य तथा भार्गव, बीरेंद्र कुमार पाल उर्फ बीरू भैया, हरिश्चन्द आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments