Breaking News

अगर आँक्सीजन चाहिए तो पेडों को लगना होगा : साजिद अली खान

HTN Live 
 
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सेना भारत के संस्थापक अजय क्रान्तिकारी के आहवान पर नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में ग्रीन नेचर क्लब के अध्यक्ष सभासद साजिद अली खान द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए   की गई बैठक ।
       लोगों को आज आक्सीजन गैस की आवश्यकता और भविष्य में आक्सीजन गैस के महत्व पर विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया , तथा लोगों को वृक्षों का कटान न करने तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बारे में प्रेरित किया गया । तथा सभी ने अपनी सहभागिता की और पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की शपथ ली। इस बीच बच्चों में काफी उत्साह नजर आया और सभी बच्चे खुशी से वृक्ष को लगाने हेतु प्रेरित दिखे। इस अवसर पर हफीज , इमरान , मनीष , सन्त प्रसाद ,इरशाद आदि लोग मौजूद रहे।

                    
                       

No comments