सदरपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह भदोरिया की तानाशाही देखने को मिली
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
(पहला सीतापुर) जनपद सीतापुर
तहसील महमूदाबाद अंतर्गत सदरपुर थाना क्षेत्र के
जहाँगीराबाद से खुरवल गांव गई बारात में मारपीट के चलते ,बारात का हिस्सा बने जहाँगीराबाद पत्रकार संघ राकेश कुमार नंद व सन्तोष कुमार वर्मा से हुई तीखी झड़प ,पत्रकार बताते ही थानाध्यक्ष सदरपुर अमित सिंह भदोरिया आग बबूला हो गए।मारपीट में घायल हुए जहाँगीराबाद के लोगो को ही थानाध्यक्ष अमित सिंह भदोरिया ने थाने पर बिठा लिया जिन लोगो ने हमला किया उनसे पूछताछ भी नही की सदरपुर थानाध्यक्ष ने जो घायल होकर न्याय की उम्मीद में थाने गए थे वही दोषी हो गए उसमें पत्रकार संतोष कुमार वर्मा को भी थानाध्यक्ष का कोपभाजन होना पड़ा ,थाने पर यह कहते हुये बिठा लिया गया कि थाने के अंदर वीडियो क्यो बनाया हमसे पूछ के कवरेज करना था ,यह है पत्रकार संतोष कुमार वर्मा का दोष ।
पत्रकार साथियों आग्रह है इसका आज विरोध न हुआ तो कल कोई और पुलिस की इस तानाशाही का शिकार होना पड़ेगा।उपजिलाधिकारी विसवां अनुपम मिश्रा के यहां इस तानाशाही के विरोध मे दिनांक 25/6/2021 समय प्रातः10•00बजे सभी पत्रकार इकट्ठा होकर उप जिला अधिकारी बिशवा अनुपम मिश्रा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें सभी पत्रकार गण अपनी बात को कही। तथा बिशवा से सभी पत्रकार वापस आकर के सदरपुर थाने के सामने धरना पर बैठ गए जिसकी जानकारी क्षेत्र अधिकारी रविशंकर प्रसाद को हुई सूचना पाते ही थाने पर आ पहुंचे।
Post Comment
No comments