सदर गुरुद्वारे के वैक्सिनेशन कैम्प का महापौर ने किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचे लोगो से की अपील, कहा वैक्सीनशन के लिए आप भी लोगों को करें जागरूक
HTN Live
28/06/2021- आज महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सदर गुरुद्वारे में लगे वैक्सिनेशन कैम्प का निरीक्षण कर वहाँ उपस्थित आयोजको, डॉक्टरों और वैक्सीन लगाने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया।
सदर गुरुद्वारा के अध्यक्ष *सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने महापौर संयुक्ता भाटिया से अनुरोध किया कि यहाँ बहुत भारी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए जनता आ रही हैं इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर की अवधि भी बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि अभी यह अवधि 30 जून तक है जिसे बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया जाए। जिसपर महापौर ने अवधि पूरी होने पर जनहित में कैम्प का समय बढ़ाने के लिए डिप्टी सी एम ओ एवं वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ एन के सिंह को निर्देशित किया।*
सरदार हरपाल सिंह जी ने वैक्सीनशन डोज भी बढ़ाने का अनुरोध किया। *उन्होंने बताया कि अभी 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों की 200 डोज ही मिल रही है जिसे बढ़ाकर 300 डोज करने की जरूरत है। जबकि 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की अभी 100 डोज मिल रही है जिसे 150 डोज करने की आवश्यकता है।* महापौर ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए, वैक्सीनेशन इंचार्ज ने बताया कि नया लॉट आते ही दो दिन बाद से डोज बढ़ा दी जाएगी।
श्री हरपाल सिंह जी ने महापौर को बताया कि इस वैक्सीनशन सेन्टर पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। कोविड प्रोटोकाल का यहाँ पूरा पालन होता है।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता से वैक्सिनेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि *करोना महामारी से बचने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी देशवासियों के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ करते हुए जगह जगह वैक्सिनेशन कैम्प लगवाए गए है। इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और अपने आपको एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें और दूसरों को भी जागरूक करें।* महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि *कोरोना से यदि छुटकारा पाना है तो, हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना है।*
इस अवसर पर महापौर संग सदर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी जी, सदस्य सरदार नवलजीत सिंह जी, सरदार परमजीत सिंह जी, सरदार तेजपाल सिंह जी, श्री नरेन्द्र सिंह जी आदि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लोग उपस्थित रहे।
No comments