थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की अनूठी पहल
HTN Live
लखनऊ 6 जुन 2021:-थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी नीशु त्यागी ने आज एसोसिएशन के कार्यलय प्रांगण से एक प्रेस विग्यप्ती ज़ारी करते हुए बताया की न्यू राइटर, एक्टर, डांसर, सिंगर, मॉडल, फिल्म डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, संगीतकार, एडिटर, कोरियोग्राफर, कैमरामैन, एवं प्रोडक्शन मैनेजर आदि जो फिल्मी जगत मे काम करते है या काम करना चाहते है और फिल्म जगत मे अपना नाम रोशन करना चाहते हैI*
*फिल्म डायरेक्टर, आशीष कुमार क्श्यप ने बताया की*
*हमारे उत्तर प्रदेश में बहुत सारी विधाएं हैं और बहुत सारी कलाए हैं जिसमें बहुत लोग बहुत अच्छे से निपुण और पारंगत हैं, लेकिन उनको अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है, तो आप सबके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन जो आप के सपनो को उड़ान देगाI आप के द्वारा किए गये कार्यों को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का प्रयास करेगाI*
*थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने कहा की जो कलाकारों के लिए समय-समय पर कुछ ना कुछ नए आयाम करता रहता है हमारी एसोसिएशन सभी कलाकारों का सम्मान करती है आप अच्छा करें कुछ नया करें तो आइए हम सब मिलकर एक नए कल का निर्माण करते हुए एक नई शुरुआत करते है, अगर आप में है हुनर, तो आइए और दिखाइए अपना हुनर जो जिस किसी भी विधा में पारंगत है नए विचारों के साथ नई सोच के साथ नई क्रिएटिविटी का निर्माण करते हैं हम देंगे आपको एक नया आसमान जिससे आप अपने एक नए कल का निर्माण करेंगे जो भी आर्टिस्ट, कलाकार इच्छुक हो वह अपना बायोडाटा दिए गए ईमेल tafwaup@gmail.com पर और दिए गए वहाटसप नंबर 9335222238 पर हमसे संपर्क कर सकता हैI
No comments