Breaking News

उत्तर प्रदेश सरकार बना मूकदर्शक, कलाकारों में नाराजगी

HTN Live 

थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने मदद की गुहार लगाई


आज जब कोरोना महामारी ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया है, कलाकारों के आर्थिक हालात भयावह होते जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनकर चीजों को देख रहा है।

थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन जो लगातार कलाकारों को आर्थिक मदद मुहैया करा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार के इस नाकारा रवैया से काफी नाराज है।

एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी के मुताबिक स्थिति इतनी खराब है कि कुछ कलाकार तो उन्हें फोन कर कहते हैं कि उन्हें आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता दिखाई नहीं देता क्योंकि जब से इस महामारी ने पांव पसारे हैं तब से ना तो उनके पास कोई काम है और ना ही सरकार और संस्कृति विभाग की तरफ से उनको कोई मदद दी जा रही।

सचिव दबीर सिद्दीकी ने मांग की है की उत्तर प्रदेश सरकार कलाकारों को चिन्हित कर एसोसिएशन से डाटा लेकर कलाकारों को मासिक भत्ता प्रदान करें। 

एसोसिएशन के मुताबिक अगर इस समय भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो कलाकारों और उनके परिवारजनों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

1 comment:

  1. सभी कलाकार लिखे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सुविधा सभी को चाहिये लेकिन लिखना कोई नही चाहता।रोज़ लिखो मुख्यमन्त्री और प्रधानमंत्री के ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ।
    फालतू बाते के लिये तो लिखते है लेकिन खुद के लिये नही लिखते है ।

    ReplyDelete