गोपाल चतुर्वेदी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण डीडीयूपी पर होगी प्रसारित
HTN Live
वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी पर केंद्रित
लखनऊ। मशहूर वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'समय के सारथी' शनिवार को प्रसारित होगी। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश की कार्यक्रम प्रमुख रमा अरुण त्रिवेदी ने बताया कि फिल्म में गोपाल चतुर्वेदी की जीवन यात्रा के विभिन्न पहलुओं को साझा किया गया है। इन अनछुए पहलुओं में उनके संघर्ष को दिखाया गया है। जिसमें उनके प्रशासनिक, पारिवारिक और सामाजिक सरोकारों व योगदान को प्रदर्शित किया गया है। फिल्म का प्रसारण प्रसारण शनिवार 29 मई को शाम 5:30 बजे और रविवार 30 मई को दोपहर 12 बजे व रात 10 बजे डीडीयूपी टीवी पर किया जाएगा।
परिकल्पना व निर्देशन आत्म प्रकाश मिश्र का और प्रस्तुतकर्ता विवेक शुक्ल हैं। शोध और आलेख अनूप मिश्र, संगीत संयोजन हेमचंद सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन नीतीश श्रीवास्तव का है।
No comments