Breaking News

शिया कालेज द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार कल

                           HTN Live 




लखनऊ दिनांक-29.05.2021। कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे वेलनेस अवेयरनेस कैम्पेन के क्रम में कल दिनांक 30 मई, 2021 को ‘‘कोविड-19 से बचाव, उसके वैरियेन्ट तथा वेक्सीन’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार होगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार में अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, नार्वे, इंग्लैण्ड तथा अपने देश के चिकित्सीय विशेषज्ञ और मेडिकल साइंटिस्ट अपनी बात रखेंगे। इस वेबिनार में पूरे देश से 500 से ज्यादा लोग भागीदारी करेंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वेबिनार के माॅडरेटर डाॅ0 मिर्ज़ा मोहम्मद एजाज़ अब्बास ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार में प्रोफेसर तक़ी आब्दी (कनाडा), डाॅ0 हसन रिज़वी (इंग्लैण्ड), डाॅ0 नदीम हसनैन (नार्वे), डाॅ0 तसनीम सईद (जर्मनी), प्रोफेसर अब्बास अली मेंहदी (लखनऊ) प्रमुख रूप से अपनी बात रखेंगे। इस वेबिनार का उद्घाटन मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी और आॅल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास करेंगे। इस वेबिनार में शिया कालेज प्रबन्ध-समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अजी़ज़ हैदर तथा प्रबन्धक सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी भी शामिल रहेंगे। डाॅ0 एजाज अब्बास ने आगे कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में कोविड से अलग-अलग तरीके से लड़ाई लड़ी गई है, इसलिए हमारी कोशिश है कि सभी प्रमुख देशों के मेडिकल साइंटिस्ट को एक साथ सुना जाए। इस वेबिनार का समय सायं 5ः30 बजे से (भारतीय समयानुसार) रखा गया है क्योंकि इंग्लैण्ड, नार्वे, कनाडा, अमेरिका, जर्मनी तथा भारत के समय में काफी अंतर है इसलिए एक ऐसा समय चुना गया जिसमें दुनिया के सभी लोग शामिल हो सकें।

No comments