मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर काला दिवस मनाया
HTN Live
विवेक यादव रिपोर्टर गाजीपुर
किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसान आंदोलन के छः माह पूरा होने, तथा मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर काला दिवस के रूप में तुलसी सागर लंका,बघरी, हथौड़ा, खानपुर, करवनिया डेरा गैबीपुर,गहमर,बसुका काली पट्टी बांध कर मनाया गया। वहीं भुडकुडा में प्रशासन ने जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, तथा किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया था।बावजूद इसके कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार का सात साल किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, बेरोजगारी बढ़ाने वाला, रोजगार के अवसर ख़त्म करने वाला, आक्सीजन बेड वेंटिलेटर के अभाव में लाखों लोगों की जान लेने वाला रहा है। लोग दवा आक्सीजन वेंटिलेटर के अभाव में मरते रहे। मोदी सरकार और उसके मंत्री, मुख्यमंत्री आंख मुंद कर चुनावी रैलियों में ब्यस्त रहे।जब पुरी दुनिया अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए मेडिकल और डाक्टर की व्यवस्था कर रहे थे। मोदी सरकार बेखबर होकर पुंजीपति घरानों को फायदा पहुंचाने की योजना बनाने में लगीं रहीं। लोगों को लाशें गंगा और नदियों में उतराती रही। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के बजाए ये बेशर्म ताकते यू पी चुनाव पर मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी एलोपैथी चिकित्सा की निन्दा करता तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया होता। बाबा रामदेव और आर एस एस को पुरी छूट दे रखी है।जो लोग आक्सीजन वेंटिलेटर एम्बुलेंस से मदद कर रहे हैं। उनको गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रहीं हैं। तथा मौतों का सही आंकड़ा छिपाने के लिए श्मशान घाट पर मिल रही मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगाकर अपना घिनौना चेहरा उजागर कर दिया है। कोरोनावायरस से हो रही मौतों के लिए मोदी सरकार को जबावदेह ठहराते हुए इस्तीफा देने की मांग उठाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने, ठेला खोमचा लगाकर जिन्दा गरीबों को रोजगार मुहैया कराने,दस हजार रुपए लाकडाउन गुजारा भत्ता देने, अस्पतालो में दवा आक्सीजन वेंटिलेटर एम्बुलेंस और डाक्टर की चौबीस घंटे व्यवस्था करने,इस दौर में कोरोनावायरस से हुई मौतों को कोरेना से रिलेटेड मानकर दस लाख रुपए मुआवजा देने,5 किलो नहीं,35किलो राशन प्रति यूनिट मुहैया कराने,की मांग उठाई।
कार्यक्रम को नंदकिशोर बिंद, आजाद यादव कन्हैया बिंद मूल चंद प्रजापति शिवकुमार कुशवाहा जयकिशन मौर्य,विजयी चंद्रावती, रोहित बिंद अखिलेश, भरथपासी सदानंद, मौर्य, गोरख राजभर, योगेन्द्र भारती, माले जिला सचिव रामप्यारे राम ने सम्बोधित किया।
No comments