Breaking News

भाखा महोत्सव में शिया कॉलेज की सहभागिता

HTN Live 


   
              अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
अंतर्राष्ट्रीय भाषा संस्थान और लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'भाखा महोत्सव 202' में शिया पीजी कॉलेज ने दिनांक 10/03/2021 को सहभागिता की ।
     इस भाषा में भाखा महोत्सव में शिया पीजी कॉलेज, हिंदी विभाग की तरफ से आलोक यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग) एवं कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।
      इस आयोजन में भाषा, समाज और संस्कृति को लेकर के विचार विमर्श किया गया । जिससे इस आयोजन में सम्मिलित छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित हुए।

No comments