Breaking News

महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में धर्म एवं राष्ट्र ’विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

HTN Live 

        
                  अजीत सिंह ब्यूरो चीफ

आज दिनांक 12-3 -2021 को महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय आशियाना लखनऊ में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर `अमृत महोत्सव’ के अवसर पर` धर्म एवं राष्ट्र ’विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राघवेन्द्र मिश्र ने किया  साथ ही धर्म को परिभाषित करते हुए धर्म का जीवन में क्या योगदान है इस विषय को स्पष्ट किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं  रिचा तिवारी, ऐमन कुरैशी ,आंचल मौर्या,स्नेहुति, सुंबूल ने धर्म का राष्ट्र के विकास में योगदान ,धर्म और राष्ट्र की अंतर्निर्भरता,धर्म का राष्ट्र पर प्रभाव,राष्ट्रधर्म की सर्वोपरिता इत्यादि विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर किरण यादव ने राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि बताते हुए छात्र छात्राओं को अपने  अमूल्य विचारों से प्रोत्साहित किया ।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक  डॉक्टर शकुंतला गिरी,डॉक्टर कल्पना सिंह ,डॉक्टर रीना गुप्ता ,डॉक्टर उमा सिंह उपस्थित रहीं और अपने –अपने विचारों से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया ।

No comments