Breaking News

स्लग अवैध सम्बन्धों के शक मे पति ने अपनी पत्नी को ही उतारा मौत के घाट

HTN Live 
  


     रिपोर्ट  देवेंद्र सिंह मैलानी लखीमपुर खीरी

मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवी पुर निवासी अहिवरन पुत्र हीरा लाल ने बीती देर  कमरे मे बंद करके अपनी पत्नी मंजू देवी उम्र 38वर्ष की बल्लम व कुल्हाड़ी से मंजू देवी की गर्दन पर वार करके निर्मम हत्या कर दी तथा उसके परिजनों तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर थाना प्रभारी निरिक्षक चन्द्र भान यादव हमराह पुलिस कर्मियों के साथ पहुचे तथा 112डायल पी आर के पुलिस कर्मी तथा गोला पुलिस क्षेत्र अधिकारी रविन्द्र कुमार भी घटना स्थल पहुच घटना की जांच पड़ताल की तथा शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा आरोपी  अहिवरन पुलिस ने हिरासत लेकर  मृतका के पुत्र मुकेश द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक अभियोग दर्ज कर करके आरोपी को जेल भेज  कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है मृतका के तीन पु त्र मुकेश उम्र लगभग 18वर्ष विकास उम्र लगभग 13वर्ष तथा विपिन 10वर्ष शिल्पी उम्र 8वर्ष है मृतका के परिजनों बताया कि अहिवरन शराब का आदी था तथा 12मार्च 2021को उसने अपने घर के पास ही पेड लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसकी लिखित तहरीर परिजनों थाने मे भी दी थी हत्यारोपी अहिवरन ने बताया कि मेरी पत्नी के अन्य लोगों से नाजायज सम्बंध थे तथा वह मेरी हत्या करवाना चाहती थी इस लिए उसने पत्नी की हत्या कर दी 
घटना की पाकर सपा नेता नरेश यादव ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया ।

No comments