शांति व्यवस्था में बाधक बने तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस नें की कार्यवाही
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध रविवार को इटियाथोक कोतवाली पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई। इस बाबत स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि शिव नारायण मोर्या पुत्र स्वर्गीय राम समधन, ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम शोहरत निवासी गण अयाह थाना इटियाथोक जनपद गोंडा व सुंदर लाल यादव पुत्र राम चरण निवासी अहिरन पुरवा मौजा लोहसिसा थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को शांति भंग की धारा 151/ 107/ 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय कर भारी जमानत मुचलके के साथ पाबंद कराने के उपरांत एसडीएम सदर की कोर्ट में पेश किया गया।
No comments