भक्त प्रहलाद व श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का श्रोताओं ने किया रसास्वादन
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास श्री नेपाल दास वेदांती जी महाराज के द्वारा इटियाथोक गांव में सप्त दिवसीय भागवत महापुराण की संगीतमय कथा का श्रवण मुख्य यजमान रामनिवास दिवेदी सहित बंधु बंधुओं को कराया जा रहा है। मंगलवार को कथा व्यास श्री वेदांती जी द्वारा मुख्य यजमान के कर कमलों से भागवत महापुराण की धूप दीप एवं आरती के उपरांत पंचम दिवस के कथा प्रसंग में भक्त पहलादू एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का उपस्थित श्रोताओं को श्रवण कराया। उन्होंने बताया कि भगवान भक्त के वशीभूत होते हैं जब-जब भक्तों नें कष्ट के समय भगवान को शुद्ध चित्र एवं प्रसन्न हृदय से पुकारा है भगवान ने धरा धाम पर विभिन्न रूपों में अवतरित होकर भक्त प्रहलाद सहित अपने अन्य भक्तों की रक्षा के लिए दुष्टों को सर्वनाश किया है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कथा प्रसंग में कथा व्यास नें बताया कि जब मथुरा नगरी में कंस का अत्याचार बढा ग्वाल बाल संत महात्मा व गऊ ब्राम्हण कंस के पापाचार से त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे तो भगवान ने भक्तों की करुण पुकार सुनकर धर्म की स्थापना हेतु कंस के कारागार में मौजूद माता देवकी के आठवीं संतान के रूप में अवतरित हुए और बाल्यावस्था से ही कंस के आताताई राक्षसों का संहार कर भक्तजनों को उनके बंधन से मुक्त कराने लगे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, सुनील तिवारी सूरज शुक्ला, शेष दत्त शुक्ला, सत्यदेव द्विवेदी, एडवोकेट देश दीपक द्विवेदी, कबीस दिवेदी सहित भारी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments