शिया पी.जी. कालेज में सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
HTN Live
बारिया ने प्रथम तो शहरीन ने हासिल किया द्वितीय स्थान
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज के एम.काम कामर्स/व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘‘सोशल मीडिया का नौजवानों पर प्रभाव’’ था, जिसके पक्ष और विपक्ष में प्रतिभागियों ने अपने-अपने तर्क पेश किये।
बीबीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा फैकल्टी इंचार्ज डाॅ. शुएब अहमद ने रखी। कन्वीनर डाॅ. शुजात हुसैन ने विषयगत महत्व और प्रतियोगिता के नियमों के बारे में उल्लेख किया। निर्णायक मण्डल में डाॅ. प्रदीप शर्मा, कोआर्डिनेटर, मास कम्यूनिकेशन एवं निदेशक, एससीडीआरसी और डाॅ. योगेन्द्र पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, मास कम्यूनिकेशन रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों का चयन किया। चयन का आधार प्रतिभागियों द्वारा प्रजेंटेशन, तथ्य और भाषायी अनुशासन आदि को रखा गया था। प्रतियोगिता का संचालन डाॅ. मसूद अब्दुल्लाह ने किया। वाद विवाद में प्रथम स्थान पर बारिया हसन, द्वितीय स्थान पर शहरीन अख्तर और तीसरे स्थान पर सैयद अब्बास रजा रहे। विजेताओं को डाॅ. जमाल हैदर जैदी, पूर्व चेयरमैन, उच्च शिक्षा आयोग, उ.प्र., डाॅ. मीसम मुबारक, कोआर्डिनेटर, बीबीए ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर डाॅ. शबी रजा, कोआर्डिनेटर, बीकाम (गल्र्स), डाॅ. अनिल सोनी, डाॅ. ताजीम, डाॅ. हसन मेंहदी, डाॅ. हसन रजा, डाॅ. सादिक अब्बास, डाॅ. कीर्ति प्रकाश तिवारी, डाॅ. अम्बरीश, डाॅ. अंकुर सिंह, डाॅ. असद मिर्जा, डाॅ. राबिन वर्मा, डा. अली मेंहदी डाॅ. मेनका गिरि, डाॅ0 नाजिया नकवी, डाॅ. जेबा मेंहदी आदि उपस्थित रहे।
डाॅ. शुएब अहमद
इंचार्ज, फैकल्टी आॅफ कामर्स
No comments