विश्व उपभोक्ता दिवस पर जन जागूरुकता रैली निकाल कर दिया संदेश
HTN Live
लखनऊ 15 मार्च। आज शिया पी0जी0 कालेज के वाणिज्य संकाय के द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा एक ‘उपभोक्ता जागरूकता रैली’ निकाली गई। जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं एवं दुकानदारों को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक करने का एक अमूल्य प्रयास किया गया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डाॅ0 शुएब अहमद ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व का हर उपभोक्ता हो जागरूक, उपभोक्ता संरक्षण कानून है इसमें सहायक। इस रैली में इंचार्ज, गल्र्स सेक्शन डाॅ0 शबी रज़ा, डाॅ0 नूरूल हसन, डाॅ0 शुज़ात हुसैन, डाॅ0 मसूद अब्दुल्लाह, डाॅ0 कीर्ति प्रकाश तिवारी, डाॅ0 अम्बरीश, डाॅ0 अंकुर सिंह, डाॅ0 रज़ा शब्बीर, डाॅ0 असद मिर्ज़ा, डाॅ0 अतहर मिर्ज़ा, डाॅ0 जमाल तिरमिजी, डाॅ0 नैय्यर हुसैन, डाॅ0 अली मेंहदी आदि मौजूद रहे।
No comments