करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी कॉलेज में मनाआज़ादी का अमृत-महोत्सव
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
सम्पूर्ण भारतवर्ष में *आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ* के अवसर *उo प्रo सरकार* द्वारा भी *"आज़ादी का अमृत-महोत्सव"* श्रृंखला के अन्तर्गत आज दिनांक *12 मार्च 2021* को इस कड़ी का शुभारंभ करते हुए *करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी कॉलेज, लखनऊ* में *भारतीय स्वतंत्रता-संघर्ष* विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।जिसमें *आफरीन ,अनामिका सिंह* तथा *अनुष्का* ने क्रमशः *प्रथम,द्वितीय* एवं *तृतीय* स्थान प्राप्त किया। ये सभी छात्राएं बी0ए0 प्रथम वर्ष की हैं।
इसी के साथ व्याख्यान की कड़ी में आज महाविद्यालय में *धर्म और राष्ट्र* विषय पर आज की मुख्य अतिथि एवं वक्ता *डॉ0 जहाँआरा (एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग, करामत कॉलेज*) ने अपने ज्ञानवर्धक विचारों द्वारा छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापिकाओं को भी लाभान्वित किया। मुख्य अतिथि द्वारा *एक धर्म- एक राष्ट्र* की संकल्पना को अपनाने की बात भी कही गयी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या *श्रीमती सीमा आकिल साहिबा* के मुख्य निर्देशन में *एन0 एस0 एस0* से संबंधित अधिकारी डॉ0 शाहीन फ़ातिमा ख़ान ,डॉ0 सायमा रफ़त एवं डॉ0 आयशा वारसी की महती भूमिका में सम्पन्न हुआ।
No comments