Breaking News

ओवरलोड बालू लदे आठ वाहनों को उप जिलाधिकारी ने किया सीज

HTN Live 

              ..

        .                 अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
अझुवा कौशाम्बी : उप जिलाधिकारी सिराथूप्रखर उत्तम के द्वारा शुक्रवार की आधी रात में छापा मारकर आठ ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया गया है पकड़े गए ट्रकों को उप जिलाधिकारी ने संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया है उप जिलाधिकारी की कार्यवाही के बाद ओवरलोड बालू लेकर चलने वाले ट्रक स्वामियों और चालकों में हड़कंप मचा है 

जानकारी के मुताबिक थाना सैनी क्षेत्र में टेढ़ी मोड़ के समीप 4 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को उप जिला अधिकारी सिराथू ने बीती रात पकड़ा और पकड़े गए ट्रकों को सैनी कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर सीज की कार्यवाही कर दी है इसके बाद उप जिलाधिकारी सिराथू कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की जांच पड़ताल करने लगे थाना कड़ा धाम क्षेत्र के देवीगंज क्षेत्र में बालू लदी ओवरलोड चार ट्रकों को इस क्षेत्र में भी उप जिलाधिकारी ने पकड़ा है और पकड़े गए वाहनों को कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर ट्रकों को सीज करने की कार्यवाही करा दी है इस प्रकार कुल 8 ट्रकों को पकड़ कर उप जिलाधिकारी सिराथू द्वारा सीज कराया गया


No comments