Breaking News

शिया कालेज मेंं आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की सहादत के मौके पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

HTN Live


समर्पण की भावना के बिना कामयाबी संभव नही-अब्बास मुर्तुज़ा शम्शी।
परिवार की प्रेरणा से ही व्यक्ति बनता है महान-क्रांति कुमार
23 मार्च 2021, लखनऊ l भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर शिया कॉलेज के इतिहास एवं एशियन कल्चर विभाग और स्टूडेंट कॉउन्सिल के तत्वाधान में खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वर्गीय डॉ. गया प्रसाद कटियार के पुत्र क्रांति कुमार,  सूर्यकांत पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। वक्ताओं ने कहा कि आज के युवाओं को अपने इतिहास पर गर्व करते हुए और उससे निरंतर सीखते रहने की ललक के साथ अपने सपनो को साकार करने का  प्रयास करते रहना चाहिए। क्रांति कुमार जी ने बताया कि उनके पिता को अंग्रेज़ो ने 17 वर्षो तक काला पानी समेत देश की अलग अलग जेलो में रखा पर उनके पिता जी ने कभी भी अंग्रेज़ो से समझौता नही किया। कार्यक्रम में विद्यर्थियों ने कविता पाठ भी किया। आयोजको द्वारा
वक्ताओं को शॉल एवं पौधा देकर सम्मानित कि या गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी  मैनेजर प्रबंध समिति ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. शरताज़ शब्बर रिज़वी, इंचार्ज गर्ल्स सेक्शन  डॉ. शमीना शफीक, डॉ. फौज़िया बानो, डॉ. ज़रीन ज़हरा रिज़वी, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. नफीस हासिम रिज़वी, डॉ. सीमा राणा, डॉ. अमित राय, डॉ. मुनेंद्र सिंह, डॉ. मोहम्मद अली, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. दुर्गेश चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रॉबिन ने किया।

No comments