लक्ष्य के सापेक्ष गौवंशों का संरक्षण न करने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी जारी
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
निराश्रित गौवंश के संरक्षण संबंधी योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में गौवंशो का संरक्षण ना किए जाने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठोर के खिलाफ परिनिंदा पत्र जारी किया है तथा 24 घंटे में अपना पक्ष प्रस्तुत ना करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संदर्भित करने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा बताया गया की जनपद में माह फरवरी 2021 तक कुल निराश्रित गोवंश की अनुमानित संख्या 52615 के सापेक्ष मात्र 5758 गोवंश की संरक्षित किए गए हैं जोकि कुल लक्ष्य के सापेक्ष मात्र लगभग 11प्रतिशत ही होता है। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्मित गौ आश्रय स्थलों एवं केंद्रों में उनकी क्षमता के अनुसार आवारा गौ वंशों का संरक्षण सुनिश्चित कराएं जिससे आमजन को छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके।
No comments