पंजाब में BJP विधायक संग बदसलूकी, किसानों ने नग्न कर पीटा
HTN Live
पवन पान्डेय ब्यूरो चीफ क्राइम
पंजाब के मलोट में आज देर शाम किसानों की भीड़ ने अबोहर के भाजपा विधायक के साथ बदसलूकी की. किसानों ने विधायक अरुण नारंग के साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए. इसके बाद उनके चेहरे पर और कपड़ों पर कालिख पोतने की कोशिश की गई. उनकी गाड़ी पर कालिख पोती गई और अपशब्द लिखे गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी कर विधायक को नग्न हालत में एक दुकान में घुसाकर शटर बंद कर जान छुड़ाई. प्रदर्शनकारियों ने जहां भाजपा के दफ्तर में भी तोड़फोड़ कर दी. वहीं दफ्तर के फ्लैक्स, झंडों व टायरों को फूंक डाला. वहीं इस घटना के के बाद विधायक नारंग को अबोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि भाजपा विधायक अरुण नारंग आज मलोट जीटी रोड पर स्थित दफ्तर में भाजपा की उपलब्धियों व कैप्टन सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर चर्चा करने के लिए प्रेसवार्ता रखी गई थी. उनके मलोट आगमन की सूचना किसानों को मिलते ही किसानों ने दफ्तर के पास ही तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. जैसे ही शाम साढ़े 4 बजे विधायक अरुण नारंग भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पठेला गोरा सहित दफ्तर पहुंचे तो किसान भी तहसील चौक से पीछे-पीछे दफ्तर के समक्ष पहुंच गए और वहां प्रदर्शन शुरु कर दिया.
No comments