Breaking News

वर्तमान की चुनौतियों के समाधान करने को संकल्पित हुई ABVP की छात्राएं: अभाविप

HTN Live 


               संवाद सूत्र लखनऊ

दिनांक – 13-03-2021 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय छात्रा कार्यशाला एवं बैठक का उद्घाटन आज राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी व अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डा. ममता यादव जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। देशभर से 148 छात्राएं इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही हैं जो स्त्री विमर्श, परिसरों में छात्रा सहभाग इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट व सोशल मीडिया में सक्रिय भागीदारी पर चर्चा करेंगी।

राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में एक दिन कार्यशाला व दूसरे दिन संगठनात्मक चर्चा होगी। देश भर में हो रहे विभिन्न महिला विमर्श के विषयों पर इस कार्यशाला के माध्यम से चर्चा की जायेगी। कार्यशाला में इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट व सोशल मीडिया विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं से संवाद किया जाएगा।
उद्धाटन समारोह में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी ने कहा कि अभाविप ने देश भर में 33,39,000 सदस्यता के नए आयाम को छूते हुए 22,000 परिसरों तक परिषद् पहुंचा है, मिशन साहसी द्वारा 12 लाख से ज्यादा छात्राओं का प्रशिक्षण, दिल्ली प्रान्त के द्वारा मासिक धर्म में स्वच्छता  को लेकर ऋतुमति अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में छात्रा लीडरशिप का निर्माण करना चाहिए।
अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ. ममता यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी अभाविप के कार्यकर्ता सेवा कार्य में दिन-रात जुटे रहे। छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क बनाने का वृहद कार्य, सेनेटरी पैड वितरण, वृहद स्तर पर रक्तदान किए गये ।
उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास जी, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्यप्रमुख श्री श्रीहरि बोरिकर जी, अखिल भारतीय सह-छात्रा  कार्यप्रमुख प्रो. उमा श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय कार्यपरिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. मिलिन्द मराठे जी समेत देश भर से कार्यशाला व बैठक में पधारी 148 छात्रा प्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

No comments