जान माल की धमकी देने के आरोप में 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा व बलरामपुर के विभाग संयोजक शिवम पांडेय ने गोंडा एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसके आधार पर जिले की इटियाथोक थाना पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। शिकायती पत्र में शिवम पांडे ने कहा है कि बीते दिनों क्षेत्र के धर्मेई गांव में एक महायज्ञ में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उस दौरान सभी ने जय श्री राम का नारा लगाया और उसका वीडियो भी बनाया गया, जो वायरल हुवा।
कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने शिवम पांडेय को फोनकर जान से मारने की धमकी देने लगे इसके साथ ही सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप में इनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसके अलावा चौराहे पर इनको गाली दी गई और इनके बैनर पोस्टर भी फाड़े गए। श्री पांडेय ने पत्र में कहा कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है, लोगों के इस कृत्य से उनको छवि धूमिल हुई है। शिवम पांडेय के पत्र के आधार पर गोंडा पुलिस अधीक्षक के निर्देशक्रम में इटियाथोक थाना पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध धारा 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।
No comments