अबकारी प्रभारी निरिक्षक ने दल बल के साथ मैलानी के ढाबो पर किया निरीक्षण
HTN Live
देवेंद्र सिंह लखीमपुर खीरी
शासन के निर्देश पर आबकारी अधिकारी पंकज सिह ने हमराह स्टाफ के साथ पहुंच कर ढाबो पर निरीक्षण करने के क्रम मे नगर होटलों व ढाबो का निरिक्षण किया उन्होंने बताया कि ढाबो पर शराब पिलाने की कुछ शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते यह चैकिंग अभियान चलाया जा परन्तु चैकिंग के दौरान किसी भी ढाबे व होटलों पर शराब पीने से सम्बंधित कोई मामला नही मिला साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्य वाही निरन्तर जारी रहेगी साथ ही दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध कडी कार्य वाही की जाएगी ।
Post Comment
No comments