लोक मंगल दिवस के माध्यम से जनता की समस्याएं हुई निस्तारित
HTN Live
लोक मंगल दिवस के माध्यम से जनता की समस्याएं हुई निस्तारित
आज दिनाँक 02/02/2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा कोरोना महामारी के उपरांत जोनल कार्यालयों में ही जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु *लोक मंगल दिवस* का पुनः प्रारम्भ करते फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को नगर निगम के जोन 1 एवं जोन 2 कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
ज़ोन 1 का लोक मंगल दिवस लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में एवं जोन 2 का लोक मंगल दिवस ऐशबाग स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया।
46 केशव भाडवी रोड निवासी अमित कुमार बोस ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में लाईट न होने से अंधेरा व्याप्त रहता है, जिसपर महापौर ने अधिशाषी अभियंता को लाईट लगाने के लिए निर्देशित किया।
कुर्मी टोला निवासी धर्मेश श्रीवास्तव ने महापौर को बताया कि भवन संख्या 86/102 जर्जर हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है , जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
सचिन गुप्ता निवासी अमीनाबाद ने बताया कि उनके घर के सामने नाली बंद पड़ी है जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को तत्काल सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।
भीमनगर के स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि भीमेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित पार्क पर अतिक्रमणकारियो ने अवैध कब्जा किया हुआ है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए।
चौधरी गढ़ियेगा निवासी विजय कुमार गुप्ता ने महापौर को बताया कि सिल्वर जुबली अस्पताल के पीछे सीवर लाइन एक माह से खुदी पड़ी है जिससे निवासियों को आवागमन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।
लोक मंगल दिवस के अवसर पर कुल 58 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमे गृहकर की 13, मार्गप्रकाश की 09, सफाई से 2, जलसंस्थान की 15, अभियन्त्रण की 12, उद्यान की 02, पशुचिकित्सा अधिकारी की 01, एवं अन्य विभागों से 2 शिकायते प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
लोक मंगल दिवस के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, राकेश यादव, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, गिरीश मिश्रा, राजेश मालवीय, शिवपाल सवारियां, राजीव कृष्ण त्रिपाठी, पदमिनी चौधरी, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, महाप्रबंधक जलकल एस०के० वर्मा, जोन 1 के ज़ोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, नगर अभियंता एस०पी० तिवारी, जोन 2 के जोनल अधिकारी अरुण चौधरी, नगर अभियंता अमरनाथ, सहित सम्बंधित जोनों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments