मड़ियांव पुलिस को मिली दोहरी सफलता
HTN Live
मड़ियांव पुलिस को मिली दोहरी सफलता
लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बी0सी के नाम पर करोडों की ठगी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार_
रंगदारी मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार_
गिरफ्तार सरिता पाण्डेय बी0सी के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर फरार चल रही थी_
लोगों को डरा धमका कर रंगदारी मांगने वाले शातिर वांछित ऋषि उर्फ नीतीश रावत गिरफ्तार_
पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर व अपर पुलिया उपायुक्त राजेश श्रीवास्तव के दिशानिर्देश पर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता_
अलीगंज सहायक पुलिस आयुक्त अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह व पुलिस द्वारा शातिर महिला करोड़ो की ठगी करने वाली सरिता व रंगदारी मांगने वाला शातिर ऋषि उर्फ नीतीश रावत को भेजा सलाखों के पीछे_
No comments