HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :- हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय पर 72 बा गणतंत्र दिवस मनाया गया
♦️आज 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान राष्ट्रीय कार्यालय पर संस्थान के संयोजक समाजसेवी जेपी दिवेदी जी ने किया झंडारोहण 9:45 पर किया गया । कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए ।
♦️ कार्यक्रम राजधानी लखनऊ 172 उत्तर विधानसभा लखनऊ फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान राष्ट्रीय कार्यालय पर संपन्न हुआ कार्यक्रम समाजसेवी जे पी दिवेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, आमिर, रंजीत, सौरभ शुक्ला,अमल मल्होत्रा, आकाश वर्मा, राजकुमार राय, राजू पांडे, मयंक शुक्ला, मधु शुक्ला ,जमील, चांद बाबू, हर्ष पाल, मुशीर, सुरेश पांडे, मनोज कुरील, विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू गुप्ता, रितेश दिवेदी, विजय शुक्ला, रमेश गुप्ता एवं नन्हे मुन्ने बच्चे समस्त क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने मनाया 72 बा गणतंत्र दिवस समारोह
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
January 27, 2021
Rating: 5
No comments