Breaking News

क्रिकेट के शौक ने बनाया वन मैन आर्मी, अब सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शादान नानपारा के छोटे से कस्बे में रहकर सोशल मीडिया पर हो रहा मशहूर

HTN Live 

16 साल के शादान हर माह 10 से 20 हजार की कर रहे कमाई


लखनऊ। सोलह साल के शादान खान बहराइच जिले के एक छोटे से कस्बे नानपारा के रहने वाले हैं। इनके पिता आजाद अली की एक छोटी से रेडीमेड कपड़े की दुकान है। शादान खान को पहले क्रिकेट का जुनून था। जो कि अकेले ही मैदान पर कभी खाली बल्ला तो कभी गेंद फेंकते नजर आते थे। मगर अब 16 साल की उम्र में उन्होंने न सिर्फ सोशल मीडिया पर पहचान बनायी है बल्कि हर माह सोशल मीडिया से 10 से 20 हजार रुपये की कमाई भी करते हैं।
बहराइच से लखनऊ शूट पर आये इंस्ट्राग्राम और यू-ट्यूबर शादान खान ने बातचीत में बताया कि छोटे से कस्बे में रहने की वजह से काई सुविधा नहीं है। शूट के लिए कभी खेत तो कभी नहर जैसी जगह का इस्तमाल करना पड़ता है। इसके बावजूद कम समय मे इंस्ट्राग्राम पर 92000 हजार से अधिक फॉलोवर और यू-ट्यूब कर 61000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इससे कस्बे में लोग काफी सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि नानपारा में भी लोग खास तरह से जानने लगे हैं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सोशल मीडिया पर अलग पहचान बना सकूं।
बातचीत के दौरान शादान खान ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व जब सोशल मीडिया पर पहचान के लिए मैदान में उतरा तब से अब तक वन मैन आर्मी का रोल अदा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अकेले ही शूट करता हूं। इसके बाद एडिटिंग और पोस्टिंग भी खुद ही करता हूं। इसके बावजूद अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
कक्षा 11 में पढऩे वाले शादान खान सोशल मीडिया के साथ एविएशन का कोर्स करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हर माह जो कमाई होती है इसका कुछ हिस्सा बचा कर रखता हूं ताकि एविएशन कोर्स करने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया में कमद रखा तब एक मामूली फोन और एक एयरफोन था। ऐसे में घर से भी बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलती थी तो तेज धूप में घर की छत पर ही अकेले वीडिया बनाता था, उसे एडिट कर तब नीचे आता था। इसके लिए काफी डांट और मार भी खानी पड़ती थी।
शादान ने बताया कि अब घर से पूरी छूट है मगर बाहर निकलने की इजाजत अब भी लेनी पड़ती है। युवा अवस्था में कदम रखने वाले शादान खान को यू-ट्यूब पर जो भी बालते देखता है। एक बार दातों तले अंगुली दबाकर इस बात पर सोचने को मजबूर कर देता है कि इतनी कम उम्र में एंकरिंग और न्यूज पढऩे का गजब का टैलेंट है।

शादान खान छोटी से उम्र में कई वेबसाइट भी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आकर कैमरे के सामने का डर तकरीबन पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि एविएशन के अलावा इलेक्ट्रानिक जर्नलिज्म की तरफ भी जाने का थोड़ा विचार बना रहा हूं। मगर फिलहाल पढ़ाई पूरी करनी है। सोशल मीडिया ने जो पहचान दी है इसको बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहा हूं। अपनी कई वेबसाइट और यू-ट्यूब के माध्यम से उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तमाल करने वाले युवाओं को सोशल मीडिया पर कैसे आगे बढ़ाने के टिप्स भी दिये हैं। शादान बताते हैं कि सोशल मीडिया का अगर सकरात्मक प्रयोग किया जाये जो यह आमदनी का जरीया बनने का बेहतरीन तरीका है।

No comments