Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज का महापौर ने किया निरीक्षण, वेबसाइट की लॉन्च, महापौर बनवाएंगी गेट सहित बनेंगी नए क्लासरूम

HTN Live 


           अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

आज दिनांक 07/12/2020 को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस्माईलगंज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज के वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस दौरान महापौर ने विद्यालय प्रांगण का अधिकारियों संग निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने और विद्यायल के लिए नए कैंपस और गेट के निर्माण के लिए भी अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।

महापौर ने अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डीग्री कॉलेज की वेबसाइट का किया शुभारंभ

महापौर के निर्देशन पर बनी विद्यालय की वेबसाइट का लोकार्पण महापौर संयुक्ता भाटिया ने माउस की बटन दबाकर किया। उन्होंने इसे छात्रों के लिए लाभकारी बताया। 

महापौर ने किया विद्यालय का निरीक्षण, सफाई और अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रांगण से सटे अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया, विद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने के लिए भी तहसीलदार को निर्देशित किया।  

डिग्री कॉलेज का बनेगा गेट, बनेंगे कमरे

महापौर को और कमरो की आवश्यकता के बारे में प्राचार्य द्वारा बताने पर महापौर ने अभियंता को आर्किटेक्ट लगा उसका नक्शा और एस्टीमेट बनवाने के लिए निर्देशित किया, साथ ही द्वार पर भव्य गेट के लिए अपनी निधि से स्वीकृति भी प्रदान की। 

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पांडेय , नगर निगम तहसीलदार सविता जी, जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव, अधिशासी अभियंता सुधीर कनौजिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments