HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :-
♦️कड़कड़ाती ठंड में बाबा को दिया, खुशियों का तोहफा : पॉवर विंग्स फाउंडेशन
♦️ लखनऊ :- राजधानी लखनऊ में आज संस्थापक (सुमन सिंह रावत) "पॉवर विंग्स फाउंडेशन" की कपड़ा बैंक की टीम की तरफ से समाज में हमारे आसपास सड़कों पर समाज का हर बो इंसान जो असहाय हैं ।परेशान है। उनको जरूरतमंद सामग्री कपड़े, कम्बल दिया। और उन से यह वादा किया, कि वह आगे भी हर संभव मदद करती रहेंगी।
♦️संस्था की संस्थापक जी ने बताया कि बह यह कार्य पिछले 16 ,17 सालों से कर रहीं है। पिछले 6 साल पहले संस्था कि संस्थापक सुमन सिंह रावत जी ने पावर विंग्स फाउंडेशन नाम रजिस्टर्ड की संस्था रजिस्टर्ड की। संस्था से काफी कुछ मुख्य लोग जुड़े । संजय जैन , प्रतिमा अहिरवार शारिक राजि खान , राजेंद्र त्रिपाठी , मोहम्मद शहाबुद्दीन समीर , राहुल सिंह , रेनू , तरनजीत , तनु ,,गौरव , मेधा , राधे श्याम यादव , राधिका , शिवानी , वैभव श्रीवास्तव , आशीष , अधिवक्ता नीलू ,हाशिर , पूजा सिंह , क्योंकि कहते हैं संगठन में ही शक्ति है । बाकी रही योगदान की तो हम लोग आपस में ही सहयोग करते हैं। बाकी हम लोग रजिस्टर्ड है तो आप एनजीओ कह सकते हैं। लेकिन हम लोग समाज के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए एक मुहिम की तरह काम करते हैं जो कि बिल्कुल निस्वार्थ और निशुल्क है। ♦️गरीब लड़कियों की शादी करवाना जरूरतमंद गरीब लोगों को इंस्टेंट ब्लड डोनेट करना महिला उत्पीड़न का काम करना स्लम्स में बच्चों को शिक्षा के प्रति स्वास्थ्य के प्रति और उनके अधिकारों के प्रति कार्यशाला में करवाना।
♦️सेल्फ कॉन्फिडेंस और सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप करवाना पर्यावरण रोड सेफ्टी यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करना। एवम् अन्य बहुत सारे जनता की जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम, टीम के सभी सदस्य अपनी इच्छा अनुसार मदद करते हैं। टीम के सभी सदस्य काफी सक्रिय रहते हैं। अपनी इच्छा अनुसार हर संभव मदद करते है। समाज में समय समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं।
♦️पावर विंग्स का एक अपना क्लॉथ बैंक है, जिसमें हम लोगों को आपस में ही कहते हैं कि अपने सही कंडीशन में या नए कपड़े डोनेट करें , ज्यादा से ज्यादा लोग, ताकि अत्यंत जरूरतमंद बस्तियों में जाकर उनका वितरण किया जा सकें।
♦️समाज में बहुत सारे काम पिछले कुछ सालो से power wings foundation के सभी सदस्य अपनी भागीदारी अपना फर्ज समझकर निभाते हैं। बाकी इंसानियत का यही कहना है कि सेवा का ना तो कोई समय होता है । ना कोई तारीख , जब भी जिसको कोई आफत हो परेशानी हो उसकी आह को वाह में बदलने का काम इस टीम के सिपाही पहुंच कर हर संभव मदद कपड़े एवम् अन्य जरूरतमंद सामग्री, जरूरत के रूप में देते रहते हैं।
कड़कड़ाती ठंड में बाबा को दिया, खुशियों का तोहफा
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
December 12, 2020
Rating: 5
No comments