बीकेटी में कांग्रेसियों ने निकाली "कांग्रेश संदेश पदयात्रा
HTN Live
पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद भी यात्रा में शामिल हुए करीब ढाई हजार लोग
राजकिशोर शुक्ला ब्यूरो लखनऊ
, बीकेटी :- सोमवार को बीकेटी क्षेत्र के भैंसामऊ क्रॉसिंग के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा "कांग्रेश किसान पदयात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां एकत्रित होने के बाद किसान सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बीकेटी कस्बे तक गए। इस यात्रा में एक हजार से ज्यादा किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है तभी मनमानी कर रही है। लालन कुमार ने कहा अगर यह तीनों कानून वापस नही हुए तो किसान बर्बाद होगा कार्पोरेट बढ़ेगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर कार्यक्रम को रद्द करवाने का भी आरोप लगाया कि पीस के द्वारा लोगों को पदयात्रा से भगाया गया।तथा किसानों के जबरन चालान काटे गए। इस मौके पर संतोष द्विवेदी, अतुल शुक्ला, रंजीत सिंह, उदयभानु सिंह आदि लोग शामिल हुए।
No comments