Breaking News

थाना सहादतगंज मैं तैनात एसआई विजय कुमार का मानवीय चेहरा सामने आया

HTN Live 

 

    ‌‌          पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख

एसआई विजय कुमार को चोरघाटी पेट्रोल पंप चौराहे पर ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल पड़ा मिला।

एसआई विजय कुमार ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए उस मोबाइल पर मोबाइल स्वामी शुभम राजपूत की कॉल आई तो अपना परिचय दिया और उसे बुला के मोबाइल वापस किया।

शुभम राजपूत बादशाह खेड़ा आलमबाग का निवासी है जो अपने मामा के यहाँ शादी में जा रहा था जब ही उसका मोबाइल गिर गया था।

अपना खोया हुआ मोबाइल पा आकर शुभम राजपूत बहुत खुश हुआ और एसआई विजय कुमार को बहुत-बहुत धनवाद दिया। 

No comments