त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम संशोधित
HTN Live
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
08 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की संशोधित अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार वृहद पुनरीक्षण किया जायेगा। ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि 26 दिसम्बर तक तैयार की जायेगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर 2020 को होगा। जबकि ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित नामावलियों का निरीक्षण एवं दावें एवं आपत्तियां (01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के दावें भी स्वीकार किये जायेगें) 28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक प्राप्त किये जायेगें तथा दावें और आपत्तियों का निस्तारण 04 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। दावें एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान पर समाहित करने की कार्यवाई 12 से 21 जनवरी 2021 तक की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 को होगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन जनवरी 2021 में हो रहा है ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जायेगा। ऐसे निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किये जाने की कार्यवाई की जायेगी। निर्वाचक (समस्त उप जिलाधिकारी), सहायक निर्वाचक (समस्त तहसीलदार), अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, (समस्त खण्ड विकास अधिकारी), तथा समन्वयक अधिकारी (स0वि0अ0पं0) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। संशोधित कार्यक्रम सम्बन्धित कार्यालय के सूचना पट पर भी प्रदर्शित किया जायेगा।
No comments