Breaking News

गुरुनानक जी के उपदेश व कथन आज भी उतने ही सार्थक है जितने उस समय थे -----महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया

HTN Live 

           
                अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

आज दिनाँक 16/12/2020 को उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा आयोजित संगोष्ठी *वर्तमान परिप्रेक्ष्य में श्री गुरु नानक देव जी की वाणियों की सार्थकता* विषय पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने विचार रखा।इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि गुरुनानक देव जी के विचार आज की दुनिया में बहुत ही प्रासांगिक है।उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी हर वर्ग,हर स्तर के मनुष्य को उसका नैसर्गिक अधिकार दिलाना चाहते थे,जो धर्म सम्मत हो।उनकी वाणी ने इसके लिए समाज में व्यापक चेतना पैदा करने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि गुरुनानक जी के उपदेश व कथन आज भी उतने ही सार्थक है जितने उस समय के कार्यकाल में सार्थक थे।उनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गों एवं जातियों को एक सूत्र में बांधती है।
इस अवसर पर महापौर संग मुख्य अतिथि मा० राज्य मंत्री,जल शक्ति उ०प्र० सरकार श्री बलदेव सिंह औलख जी,श्री सुरेश तिवारी जी,मा० विधायक कैंट ,श्री इकबाल सिंह जी(उपाध्यक्ष उ०प्र० पंजाबी अकादमी ,श्री हरी बख्श सिंह जी ,निदेशक (उ०प्र० पंजाबी अकादमी) सहित अन्य गड़मान्यजन उपस्थित रहे।

No comments