Breaking News

बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर बड़ी खबर

HTN Live प्रयागराज

 
       अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय  तबादलों को लेकर बड़ी खबर

हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र मध्य तबादलों पर लगी रोक हटाई,

कोर्ट ने राज्य सरकार को तबादला करने की दी इजाजत,

54 हजार शिक्षकों का होना है तबादला 

ट्रांसफर के लिए एक लाख से ज़्यादा टीचर्स ने किया है आवेदन

प्रदेश भर के टीचर्स को मिलेगी बड़ी राहत

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तबादले करने की मांग में दाखिल की गई थी अर्जी,

कोर्ट ने दिव्या गोस्वामी केस में दिए अपने ही आदेश को किया संशोधित,

कोर्ट ने सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए यह मंजूरी दी है,

इसके साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण करने की मांग करने की दी छूट,

इसे राज्य सरकार नीति के अनुसार दे सकेगी मंजूरी,

हाईकोर्ट ने तीन नंवबर के आदेश से अंत‌र्जनदीय तबादलों को लेकर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी,

लेकिन कोर्ट ने बीच सत्र में किसी भी शिक्षक का तबादला करने पर रोक लगा दी थी,

जस्टिस अजीत कुमार की एकल पीठ ने दिया आदेश।

No comments