नलकूप खराब किसान परेशान
HTN Live
सीतापुर उत्तर प्रदेश ( सुभाष गिरि )
जनपद के विकासखंड गोंदलामऊ के अंतर्गत ग्राम गोरिया में खराब पड़े नलकूप से किसान परेशान प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड गोंदलामऊ के ग्राम गौरिया में नलकूप संख्या 240 की स्थिति बहुत ही खराब होने से किसान सिंचाई के लिए काफी परेशान है सरकार किसानों की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हैं लेकिन कुछ पुराने मनसा के भ्रष्ट अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने पर लगे हुए हैं जो किसानों की शिकायत करने पर भी नहीं सुनते ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों से नलकूप खराब होने की शिकायत की लेकिन अधिकारी सुनने का नाम ही नहीं ले रहे
किसान नितिन त्रिपाठी अवधेश , छेदीलाल, बालक राम पटेल, सरवन, बिहारी, राजेंद्र, राजू, विष्णु कुमार , सुखदेव, आदि
No comments