Breaking News

ससुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुत्रवधू के मायके निवासी एक युवक पर जेवरात के साथ पुत्रवधू को भगा ले जाने का लगाया आरोप

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी गोंडा

इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरिया ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर पुत्रवधू को उसके मायके निवासी एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर शादी में मिले जेवरात के साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी व पुत्रवधू की बरामदगी कराए जाने की गुहार लगाई। पीड़ित ससुर ने कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में दर्शाया है कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे पुत्र वधू अपने छोटे बेटे के साथ घर पर अकेली थी मेरे साथ परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर पुत्रवधू के मायके निवासी एक युवक मेरे घर पहुंचा और पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया युवक के कहने पर पुत्रवधू अपने 5 वर्षीय बड़े बेटे को घर पर छोड़ कर 4 वर्षीय छोटे बेटे को साथ में लेकर घर में रखे पच्चीस सौ रुपए नकद व शादी में मिले पांच थान जेवरात को लेकर फरार हो गई। आसपास के लोगों सहित इष्ट मित्रों के यहां खोजबीन करने के बाद जब पुत्रवधू का कोई पता नहीं चला तो आखिर में थक हार कर पीड़ित ससुर नें इटियाथोक कोतवाली में तहरीर देकर आवश्यक कानूनी  कार्रवाई कराये जाने की गुहार लगाई है।

No comments