गोमतीनगर में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से गोमतीनगर में घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु आज गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से जहाँ एक तरफ बिजली की बचत होगी वहीं दूसरी ओर लोगों के व्यय में भी कमी आयेगी। महासमिति सभी मकानों में पी.एन.जी कनेक्शन लगवाने के अभियान में पहले से ही संलग्न है।
महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने गोमतीनगर में खाली पड़े प्लाटों के विवरण व उनकी सफाई, गोमतीनगर में सभी घरों में निःशुल्क ग्रीन गैस के कनेक्शन, सड़कों, फुटपाथ, पार्कों से मूर्तियों को एकत्र करके उनके विसर्जन, विनीत खण्ड में छठ पूजा के आयोजन, युवाओं और महिलाओं की सहभागिता, गृहकर निर्धारण में अनियमितताओं, गीतापुरी, कौशलपुरी, मल्हौर रोड के ग्रामीण अंचलों के पानी व सीवर लाइन डालने हेतु सर्वे के सम्बंध में जानकारी दी।
लखनऊ के समग्र विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु एक केन्द्रीय महासमिति गठित करने का निर्णय लिया गया जिसके अन्तर्गत सभी जोनों में समितियों को गठित किया जायेगा।
महासमिति के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार अग्रवाल व ए के राय के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में धर्मपाल अरोड़ा, रूप कुमार शर्मा, डॉ. पशुपति पाण्डेय, सी. गोपाल नायर, जय नरायन मिश्रा, शिव सेवक उपाध्याय, आर डी मौर्य, आर.एन. त्रिवेदी, आर.पी. शुक्ल, अमित शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, बी एल तिवारी, राकेश जैतली, एच एन त्रिवेदी, सुश्री नंदिनी मिश्रा, रवि सिंह तोमर सहित विश्वास खण्ड के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बी.एन. सिंह ने उपस्थित सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया।
No comments