HTNLivenews✍️.Com ( उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर ) ( संवाददाता :- अमन मिश्रा )
♦️ शाहजहांपुर :-
♦️एसएस कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के माध्यम से एनसीसी डे को अनूठे अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक केयरटकर डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एनसीसी डे के अवसर पर कैडेटों द्वारा रक्तदान के जरिए राष्ट्र सेवा का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में गंभीर रोगियों को रक्त के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ऐसे में एनसीसी कैडेटों द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है
♦️अतः सबसे श्रेष्ठ पुण्य का काम कुछ और नहीं हो सकता। इस अवसर पर डॉक्टर आलोक सिंह के अलावा सीनियर अंडर ऑफिसर तन्मय तिवारी, कल्याणी बाजपेई, निधि शर्मा, प्रियंका मिश्रा, शोभित सिंह, ऋषभ शर्मा, देवेंद्र कुमार, विश्व कांत यादव ,सेजल दीक्षित, दिव्यांशी मिश्रा, हर्षित, संध्या, प्रियंका मिश्रा, अनुराग वैष्णवी पाल, शिवानी विश्वकर्मा ,उपासना, पारुल सहित कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के डॉ. मुजीब रामू नायक एनके त्रिपाठी छाया सक्सेना राजेश वर्मा सहित कई स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।
एनसीसी डे पर एनसीसी कैडेटों द्वारा रक्तदान किया गया :- शाहजहांपुर
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
November 23, 2020
Rating: 5
No comments