Breaking News

किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे वाजी कर ज्ञापन दिया

HTN Live 


देवेंद्र कुमार लखीमपुर-खीरी
 जनपद लखीमपुर खीरी ।जिला मुख्यालय पर बिलोवी मेमोरियल हाल के प्रांगण में किसान विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी ने एक स्वर से दिल्ली से बाहर रोकें गये  किसानों पर पानी की बौछार लाठियां पत्थरबाजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत की आत्मा भारत का किसान है भाजपा सरकार यह चीज नहीं समझ रही है किसान का दर्द बढ़ चुका है किसान सड़क पर उतर चुका है किसान अब किसी के रोके नहीं रुकेगा कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से किसानों के साथ खड़ी है महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को दिया गया है जिसमें प्रमुख मांगें सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान का मूल्य 15 दिन तक ना मिलना, नंबर दो-भाजपा सरकार द्वारा विगत दिनों किसानों पर लादे गे 3 किसान विरोधी  विलों को तत्काल वापस लिया जाए यह दिल पूर्णतया किसान विरोधी है इससे सरकार की मंशा सीधे-सीधे 4--5 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का है इसे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा नंबर 3 --गन्ना किसानों का जिस तरीके से शोषण हो रहा है विगत वर्ष का अरबों रुपया बकाया है सरकार उसकी अनदेखी कर रही है इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी आदि मांगें ज्ञापन में प्रमुख रहीं ,धरना का संचालन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रभारी एवं प्रशासन संजय गोस्वामी जी ने किया धरना को शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ,वरिष्ठ नेता दीपक बाजपेई राम कुमार मिश्रा ,पंकज दीक्षित, शिव सहाय सिंह एडवोकेट ,जिला उपाध्यक्ष प्रभारी अनुशासन समिति श्रीमती सुजीता कुमारी, किसान नेता आशीष सिंह, राजीव अग्निहोत्री आदि जनों ने संबोधित किया  धरने में प्रमुख रूप से श्रीमती चंद्रप्रभा अवस्थी, प्रेम कुमार वर्मा, कमलजीत सिंह , रामकुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ,इरफान बैग ,नीरज बाजपेई ,प्रशांत अवस्थी ,रामपाल शाक्य, सत्रोहनलाल वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, ललित मिश्रा ,लती  विवेक कुमार शुक्ला, मनोज यादव ,प्रदीप यादव ,आफताव असारी, श्रीमती राम गुनी ,धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार प्रधान, अराफात उस्मानी, अब्दुल कयूम ,के के दीक्षित ,अतुल जयसवाल, राम किशोर शुक्ला ,सूरज कुमार ,अंकित शुक्ला, वीरेंद्र कुमार ,चंद्रभान ,अफजाल ,मासूम, दुर्गेश अवस्थी , लतीफ आजम ,रवि गोस्वामी,आदि सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

No comments