रचित हत्याकांड के बचे दो आरोपी जेल भेजे गए
HTN Live
देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई मारपीट में रचित यादव की मौत हो गई थी।जिसमें नामजद हुए चार आरोपियों में से शेष बचे अनिल यादव व रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।एस ओ सुनीत कुमार की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के रामपुर ग्रंट न 18 के ग्राम जनकपुर निवासी मृतक रचित कुमार यादव उर्फ कुमकुम 20 पुत्र स्व सुरेंद्र को रात्रि में किसी बात को लेकर गांव के ही विपक्षी अनिल उर्फ कन्हैया यादव, अरुण यादव, रंजीत यादव,सुदेश यादव ने लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया था।जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल कराया था।गम्भीर घायल के चलते परिजन इलाज के लिये लखनऊ के हास्पिटल ले गए थे।किंतु वहाँ से दो दिन बाद डॉक्टरों ने उसे घर बापस भेज दिया था।जिसकी मंगलवार को घर मे मौत हो गई थी।
No comments