Breaking News

तेज रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन की टकराकर से एक युवक की मौत

HTN Live 


बसंत कुमार मांझी / देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन अंतर्गत ग्राम रकेहटी के पास जिंदाबाद नामक स्थान के करीब किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौद दिया जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
युवक के मामा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बौंरा मूल चंद ने जानकारी देते हुये बताया कि बीती 28 अक्टूबर की शाम को हुयी दुर्घटना के बाबत उन लोगों को अगले दिन घटना की जानकारी मिली ।
लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका कि वह कौन सा वाहन था किसका था जिससे उनका भांजा कुचल गया।और उसकी मौत हो गयी

No comments