तेज रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन की टकराकर से एक युवक की मौत
HTN Live
बसंत कुमार मांझी / देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन अंतर्गत ग्राम रकेहटी के पास जिंदाबाद नामक स्थान के करीब किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौद दिया जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
युवक के मामा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बौंरा मूल चंद ने जानकारी देते हुये बताया कि बीती 28 अक्टूबर की शाम को हुयी दुर्घटना के बाबत उन लोगों को अगले दिन घटना की जानकारी मिली ।
लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका कि वह कौन सा वाहन था किसका था जिससे उनका भांजा कुचल गया।और उसकी मौत हो गयी
No comments