अंदेसनगर चौराहे पर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर खीरी : अंदेसनगर चौराहे पर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान जिसमे तमाम वाहनों का चालन किया गया जिन लोगों के पास हेलमेट नही था उनका हेलमेट पर चालान काटा गया जो लोग मास्क नही लगाए थे उनसे जुर्माना वसूला गया और सभी बाईक चालको से एसओ फूलबेहड श्यामनारायण जी वा सुन्दरवल चौकी प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने सभी बाईक चालकों से व अन्य लोगों से अपील की कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क व हेलमेट पहन कर निकले
इस सघन चेकिंग अभियान में एसओ फूलबेहड मय हमराहियों के साथ मौजूद रहे वा सुन्दरवल चौकी प्रभारी मय हमराहियों सहित मौजूद रहे
No comments