सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के गांव जगदीशपुर संपत्ति में सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर छप्पर रख कर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज दिनांक 30/10/ 2020 को स्थानीय कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटवा कर ग्राम वासियों के बीच बने विवाद को समाप्त किया गया। दरअसल गांव निवासी राजकुमार गौतम पुत्र बाबूलाल के द्वारा अवैध रूप से सरकारी रास्ते में छप्पर रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको लेकर गांव के लोग काफी दिनों से पुलिस व प्रशासन में अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे थे। तहसील व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, मुख्य आरक्षी श्रीमत नारायण, कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कश्यप एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रास्ते में रखे छप्पर को हटवा कर रास्ते को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया और ग्राम वासियों को आवागमन में आरही समस्या से निजात दिलाया।
Post Comment
No comments