Breaking News

ए पी सेन कॉलेज व शशि भूषण बालिकासंयुक्त तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर वेबिनार

HTN Live 



आज ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज व शशि भूषण बालिका महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर वेबिनार आयोजित किया गया।  वेबीनार के मुख्य वक्ता किसान पीजी कॉलेज बहराइच में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन उपाध्याय जी ने किसान आंदोलन, गांधी व नेहरू व सुभाष चंद्र बोस जी के साथ पटेल जी के संबंधों पर अपने विचार रखे व उन भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जो आज विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचारित प्रसारित होती है। विभिन्न रियासतों के एकीकरण में उनके प्रयासों का उल्लेख किया व देश को अक्षुण्ण रखने के उनके प्रयास को देखते हुए ही आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
    डॉ अंशु केडिया द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया। शशि भूषण की प्रिंसिपल डॉ मधु चौहान द्वारा धन्यवाद दिया गया व मोनिका अवस्थी  द्वारा सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। उक्त वेबीनार में डॉ रजना श्रीवास्तव, डॉ प्रोतिमा पुरी, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ रागिनी श्रीवास्तव, डॉ चंदना बोस समेत विभिन्न शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments