Breaking News

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बेटीयां सुरक्षित है क्या कमिश्नर साहेब जरा इधर भी तो ध्यान दें

HTN Live 

               


लखनऊ । प्रदेश सरकार में जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सरकार बड़े बड़े वादे करती हैं और नये नये तरीको से बेटियों को जागरूक करने के लिए कैंप लगा कर जागरूक किया करती है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में कोई कसर नही छोड़ते है और कानून से सभी को नया दिलाने का काम करते है आपको को बताते चले कि कठिंगरा गांव निवासी किसान नरेन्द्र कुमार ने अपनी बेटी कुमुद राजनी की शादी हिन्दू रीत रिवाज के साथ साही पैलेस मैरिज लान काकोरी से दिनांक 08/03/2014 को उन्नाव जिला के 1304 आदर्श नगर सदर कोतवाली जिला उन्नाव के सत्रोहन सिंह के बेटे राजीव सिंह से किया था शादी के कुछ महिने बाद कुमुद रजनी के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे परेशान होकर कुमुद ने अपने पिता से फोन पर आप बीती बताया फिर किसान ने अपनी बेटी कुमुद रजनी को अपने घर ले आए फिर कुछ दिनों बाद समझौते पर किसान ने अपनी बेटी को ससुराल भेज दिया । जिसके बाद आए दिन मारते पीटते और कहते थे कि दो लाख रूपये मांग करने लगे और कहाँ कि अगर ऐसा नही होगा तो तुम्हें जिन्दा जलाकर मार डालेगे दिनांक 17/05/2019 को रात को पूरे परिवारवालों ने कुमुद रजनी को बहुत तरह से मारा पीटा व घर से बाहर निकाल दिया । फिर कुमुद ने अपने पिता को फोन करके बताया कि पापा हमको सब लोगों ने मिलकर मारा है और घर से निकाल दिया पीड़ित के पिता रात्रि मे लगभग 10 बजे पहुंचे जहाँ पर जाकर देखा तो उनकी लड़की घर के बाहर खड़ी मिली तो किसान ने ससुराल वालों से बात किया तो ससुराल वालों उन लोगों भी कहा कि भाग जाओ वरना अभी तुम लोगों को भी मरेंगे । जिससे पिता अपनी बेटी को रात्रि लगभग दो बजे अपने साथ अपने गांव कठिंगरा ले आये फिर परेशान किसान ने कोतवाली काकोरी मे अपनी बेटी को लेकर जाकर 19/05/2019 को तहरीर दिया जिस पर कोतवाली काकोरी ने दहेज प्रथा के तहत मुकदमा दर्ज् किया जिसके जांच अधिकारी घुरघुरी का तालाब चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला रहे जो वर्तमान मे दुबग्गा चौकी इचार्ज है । पीड़ित महिला कुमुुुद रजनी का आरोप है हमारे ससुर पुुुलिस मेे है और पति पत्रकार है  जिनसे अजय शुक्ला ने उनसे मिलकर मोटी रकम लेकर ससुराल वालो के ऊपर कार्यवाही के बजाए पीडित के मुकदमे में लीपापोती कर चार्जशीट लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया । पीड़ित कुमुद रजनी के दो वर्ष का पुत्र अर्चित सिंह व लगभग एक की बेटी अविका सिंह है पीड़ित थाने के चक्कर लगाकर थक गयी फिर भी पीड़ित को न्याय नही मिला तो पीड़िता ने 1076 पर काल कर अपनी सूचना दर्ज करायी तो पीड़ित को एसीपी काकोरी कार्यालय पर कई बार चक्कर लगाया पीड़ित महिला कुमुद रजनी का आरोप है कि एसीपी कार्यालय दुबग्गा में तैैैनात एसीपी काकोरी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी व उनके पेशकार जावेद से मिलकर हमारे पति राजीव सिंह व उनके पिता से मिलकर उनसे मोटी रकम लेकर पीड़ित के 1076 की सूचना जो दर्ज करायी थी उसे खारिज कर दिया और कहाँ कि तुम्हारे ससुराल वालों लगभग 20 से 25 लोग आए तो मैंने मुकदमे को खारिज कर दिया पीड़िता के भाई अतुल गौतम ने पेशकार जावेद से पूछा की जब आपने ने हमें बुलाया था तो मुकदमे को खारिज क्यों कर दिया अब देेखना यह कि योगी राज मे चलते लखनऊ पुलिस कमिशनर क्या करेंगे ऐसे लोगों पर क्या करेंगे कार्यावाही या फिर किसी की बेटी मार दी जाऐगी य किसी बेेटी को करना होगा आत्मदाह 

No comments