Breaking News

मौलाना यासूब अब्बास ने किया राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन द्वारा निर्मित होने वाले हजरत अली असगर के रौजे का उद्घाटन

HTN Live 


     


लखनऊ दिनांक 25 -10 -2020 राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव ने आज राजा झाऊलाल श्रीवास्तव जिनके द्वारा बैतुलमाल इमामबाड़े तहसीनगंज का  लगभग 400 वर्ष पूर्व  निर्माण कराया गया था। उन्हीं के पदचिन्ह पर चलते हुए, कर्बला इमदाद हुसैन खाॅ के मुतवलली जनाब असद अली खान द्वारा जगह मुहैया कराने के बाद,  राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन ने आज कर्बला इमदाद हुसैन खॉ मीना बेकरी चौराहा राजाजीपुरम लखनऊ में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बेटे हज़रत अली असगर ( अलैहिस्सलाम) के रौज़े की तामीर के लिए एक मजलिस का आयोजन किया। इस मजलिस को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने संबोधित किया ।मौलाना ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लिए हमारे रसूले अकरम मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहिसलाम ने हिंदुस्तान से ईमान की खुशबू आने की बात कही थी।
 उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने कर्बला में यजीदी फौज से हिंदुस्तान चले जाने का आग्रह किया था। हमारा देश धार्मिक सद्भावना के लिए पूरे विश्व में हमेशा से प्रसिद्ध है।  मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि ऐसे वक्त में जबकि समाज को विभिन्न समुदाय ,धर्म  एवं  वर्गों में बांटने की कोशिश करी जा  रही है । उन कोशिशों को नाकाम करते हुए राजा झाऊलाल श्रीवास्तव के पद चिन्ह पर चलते हुए, डॉ अनूप  श्रीवास्तव का यह कदम सराहनीय है ।
मजलिस के उपरांत हजरत अली असगर अलैहिस्सलाम की नज़्र  दूध के शरबत पर हुई एवं  दूध के शरबत का बच्चों में वितरण किया गया।
इस मौके पर मुतवल्ली जनाब असद अली खान, जनाब डॉ अनूप श्रीवास्तव, जनाब फरीद अब्बासी एडिटर माया मैगजीन, जनाब सैय्यद एम अली तक़वी, एडिटर इन चीफ यूरिट न्यूज़, जनाब शाबू ज़ैदी, सम्पादक दि रिवोल्यूशन न्यूज़, जनाब जीशान हैदर एडवोकेट, जनाब मोहम्मद बशीर, जनाब वसीम एच रिजवी पत्रकार, डॉक्टर जुनैद अहमद, डॉ शाद, जनाब नुसरत तकी इत्यादि मौजूद है।

No comments