Breaking News

कस्ता विधायक ने धान क्रय केंद्रों का लिया जायजा प्रभारियों के कसे पेंच

HTN Live 



भाजपा विधायक कस्ता सौरभ सिंह सोनू

देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीर

 धान खरीद में केंद्र प्रभारियों की हीला हवाली के चलते रोज मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू आज मैगलगंज मंडी में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान धान के चारों क्रय केंद्र बंद मिले देखकर कस्ता विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी और मंडी के कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई और शासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी और मंडी में ही कुर्सी डालकर धान खरीद शुरू न होने तक बैठे रहे मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी दिग्विजय सिंह ने चारों क्रय केंद्रों पर तौल शुरू कराई इस दौरान सैकड़ों किसानों ने कस्ता विधायक से धान खरीद में हो रही लापरवाही की शिकायतें की कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद धान के एक-एक दाने की तौल कराने का आश्वासन दिया बताते चलें कि मैगलगंज मंडी में शासन के द्वारा चार क्रय केंद्र लगाए गए हैं कुछ देर खरीद होने के बाद कोई ना कोई बहाना लगा कर चारों क्रय केंद्र बंद कर दिया जाते हैं किसान हफ्तों से मंडी में अपना धान बेचने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं लेकिन सेंटर प्रभारियों की कान पर जू तक नहीं देख रहा आज कस्ता विधायक के निरीक्षण के दौरान भी धान के चारों सेंटर बंद मिले तो विधायक जी ने भी प्रभारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
बताते चलें जनपद के ही तिकोनियां सेंटर पर धान तुलाई को लेकर कृषक बाबा सिंह व भाजपा पदाधिकारी किशन महाबर पर जिन्होने तिकोनियां मंडी में लगे धान खरीद केंद्र द्वारा की गयी खरीद के दस्तावेज निकाल कर लगभग ग्यारह हजार कुंटल की खरीद धांधली उजागर करने का दावा किया था उन्ही किसानों पर धान खरीद केंद्र प्रभारी द्वारा एसडीएम निघासन के आदेश पर एफ आई आर दर्ज कराये जाने के बाद जनपद में किसान भाजपा सरकार  से ही त्रस्त दिखाई देने लगा हैं। जिसका परिणाम आगामी  त्रस्तरीय पंचायत  चुनावों के रुप में सेमी फाइनल के दौरान  भाजपा को भारी नुक़सान हो सकता है ।
इसी डर से लगता है भाजपा नेता डैमेज कंट्रोल में लग गये हैं ।


   

No comments