संयुक्त धन से खरीदे मोबाइल के प्रयोग को लेकर तनातनी के चलते दोस्त को गोली से उड़ाया
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह अपराध ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर
लखीमपुर-खीरी।रविवार को लखीमपुर नगर में युवक की हत्या
का पुलिस ने अनावरण कर दिया।
आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।एसपी विजय ढुल ने बताया कि मृतक उत्कर्ष सक्सेना पुत्र कारोबारीआनंद सक्सेना मो बहादुरनगर ने अपने दोस्त यश गुप्ता के साथ मिल कर संयुक्त रूप से एक मोबाइल खरीदा था।
इसी के प्रयोग को लेकर तनातनी थी। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे भी गाली गलौज हुआ जिससे क्रुद्ध होकर यश उत्कर्ष को झाड़ी में ले गया और सर में गोली मार दी।
उत्कर्ष मौके पर ही मर गया। आज आरोपी यश पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता मो संकटा देवी को पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस का खोखा भी पुलिस को दे दिया।
पुलिस टीम को एसपी ने ₹ 10000 का नकद पुरस्कार दिया है।
No comments